राहुल गांधी के खिलाफ अपशब्दों से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार का पुतला फूंका

राहुल गांधी के खिलाफ अपशब्दों से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार का पुतला फूंका
ऋषिकेश- महानगर कांग्रेस कमेटी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अपशब्द कहने पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का पुतला फूंका।
महानगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने बताया कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को जो अपशब्द कहे गए उसका समस्त कांग्रेस परिवार घोर निंदा करती है। दुष्यंत गौतम को पता होना चाहिए की वह किस का अपमान कर रहे हैं। ऐसा व्यक्ति जिसके पूरे परिवार ने देश के लिए शहादत दी है। ऐसे व्यक्ति के लिए अपशब्द कहना पूरे देश का अपमान है। नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि राहुल गांधी का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा ।इस अपमान का बदला भाजपा को अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में चुकाना पड़ेगा। एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि पूरा देश भाजपा प्रभारी के इस कृत्य की घोर भर्त्सना करता है ।समय आने पर इसका माकूल जवाब दिया जाएगा।पुतला दहन कार्यक्रम के बाद सारे कांग्रेसी एकत्र होकर नगर कोतवाली पहुंचे और वहां पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के खिलाफ लिखित तहरीर दी।मौके पर प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, नेता पार्षद दल मनीष शर्मा ,सोशल वीडियो प्रदेश महासचिव दीपक जाटव ,प्यारेलाल जुगलान,ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव नवीन चंद रमोला ,नंदकिशोर जाटव ,भारत शर्मा ,एकांत गोयल ,राजेंद्र गैरोला, राजेंद्र जाटव ,शिवा सिंह, अप्रेश पंच भैया ,बलबीर सिंह रौतेला, हुकम पोखरियाल, मधु जोशी ,प्रदीप जैन ,संजय भट्ट ,संजय भारद्वाज ,राहुल पांडे ,अमित सागर ,अमित पाल, इमरान सैफी, बुरहान अली ,विनय चौहान एवं कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा मौजूद थे।