बाजार बंद के समर्थन में कांग्रेस ने निकाली स्कूटर रैली

बाजार बंद के समर्थन में कांग्रेस ने निकाली स्कूटर रैली
ऋषिकेश- प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर किसानों के भारत बंद आंदोलन को समर्थन देने के लिये महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आज स्कूटर रैली निकाली गई।
शहर के तमाम मुख्य मार्गों होती हुई रैली नगर निगम स्थित शहीद स्मारक पहुंची जहां शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि देकर नमन किया गया।
महानगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि हमने बाज़ार बंद करने के लिये कल सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से वार्ता कर समर्थन पत्र सौंपा था ।परन्तु व्यापारिक संगठन के नेताओं ने दल विशेष से प्रेरित होकर बंद का विरोध किया ।तब भी हम लोगों ने शालीनता से बाज़ार बंद करने का आग्रह किया। जिन व्यापारी भाईयों ने समर्थन देकर दुकानें बंद रखी उनका हम आभार व्यक्त करते हैं ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा है कि यह भारत बंद ना किसी व्यक्ति विशेष ना ही दल विशेष का है ।यह उन किसान भाइयों के हितों की लड़ाई का आंदोलन है जो आनाज उगाकर हमारे पेट भरता है। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, प्रदेश सचिव शैलेन्द्र बिष्ट, पार्षद मनीष शर्मा, प्रदेश सचिव विवेक तिवारी, प्रदेश सचिव त्रिलोकीनाथ तिवारी, राजकुमार तलवार, युवा महानगर अध्यक्ष जितेन्द्र पाल पाठी, एकांत गोयल, राहुल पाण्डेय, विक्रम भण्डारी, रूकम पोखरियाल, नवीन रमोला, भारत शर्मा, बलबीर रौतेला, अप्रेस पंचभईया, सोहन सिंह रौंतेला, नीरज चौहान, हिमांशु कश्यप, इमरान, जयपाल सिंह, राजेन्द्र गैरोला, अभिनव मलिक, प्रिंस सक्सेना, हिमांशु जाटव, इमरान सैफी, बुरहान अली आदि शामिल थे।