भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति में शिरकत के लिए देशभर से जुटी प्रतिनिधियों के साथ विशेष गंगा आरती में मेयर ने की शिरकत

भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति में शिरकत के लिए देशभर से जुटी प्रतिनिधियों के साथ विशेष गंगा आरती में मेयर ने की शिरकत
गंगा तट पर महापौर ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर किया सम्मानित
ऋषिकेश-भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति में शिरकत के लिए देशभर से जुटी प्रतिनिधियों ने रविवार की शांम देवभूमि ऋषिकेश की गंगा आरती में शिरकत की।इस दौरान शहर की प्रथम नागरिक महापौर अनिता ममगाई ने तमाम अतिथियों का गंगा तट त्रिवेणी घाट पर बेहद गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए।
रविवार की शांम अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार द्रोण नगरी देहरादून में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के उपरांत योग नगरी ऋषिकेश पहुंची महिला मोर्चा की पद्दाधिकारियों ने गंगा आरती में सहभागिता की। मां गंगा की विशेष महाआरती एवं लयबद्ध भजन गायन के बीच सभी अतिथि अभिभुत होकर दुल्हन की तरह सजे घाट पर अध्यात्मिक छंटा के नैसर्गिक सौंदर्य को निहारती दिखी।शंख की ध्वनि के बीच शुरू हुई मां गंगा आरती और फिर सुरमयी भजनों को सुन हाथ जोड़ भक्तिभाव से अध्यात्म में लीन डेलीगेट्स ने सैकड़ों स्थानीय श्रद्वालुओं के साथ गंगा आरती के इस अनुपम दृश्य को न सिर्फ अपनी आंखों में बसाया बल्कि मन में भी सहेजा । सभी के सभी भारतीय संस्कृति और परंपरा के कायल दिखे। आरती का नजारा उनके लिए एकदम अलग था। मंत्रों और शंखों के गगनभेदी स्वरों के बीच पुरोहितों को आरती की परंपरा का निर्वाह करते देख वो पुरोहितों को अपलक निहारते रहे।इस अवसर पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने सभी अतिथियों को गंगा आरती
के वैभव और देवभूमि की समृद्ध संस्कृति से उन्हें परीचित कराया।इस दौरान महापौर द्वारा तमाम अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया गया।इस दौरान महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वानती श्रीनिवासन , राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी श्रीमती इंदु गोस्वामी , राष्ट्रीय महामंत्री सुप्रीत कौर , राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत
प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम,प्रदेश महामंत्री भाजपा सुरेश भट्ट, प्रदेश महामंत्री राजू भंडारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मोजूद रहे।