व्यापार मंडल बाजार बंद के सर्मथन में नही-प्रतीक कालिया

व्यापार मंडल बाजार बंद के सर्मथन में नही-प्रतीक कालिया
ऋषिकेश- नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने कल किसान आंदोलन के समर्थन में आहूत बाजार बंद का विरोध किया है।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए व्यापार मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से शहर के व्यापारी वैश्विक महामारी कोरोना का दंश झेल रहे हैं।मोजूदा हालत में बाजार बंद कहीं से भी तर्क संगत नही है।जिसका व्यापार मंडल पुरजोर विरोध करता है।
तीर्थ नगरी ऋषिकेश में बाजार बंद का व्यापार मंडल समर्थन नहीं कर रहा है। यदि किसी भी राजनीतिक संगठन द्वारा जबरन बाजार बंद कराया गया तो उसका विरोध किया जायेगा।उन्होंने व्यापारियों से आह्वान करते हुए कहा कि सामान्य दिनों की भांति अपने प्रतिष्ठान खोलें और यदि कोई बंद सर्मथक जबरन दुकान बंद कराए तो तत्काल इसकी सूचना व्यापार मंडल के पद्दाधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन को दें।