पापा की परी और मां की लाडली होती हैंं बेटियां

पापा की परी और मां की लाडली होती हैंं बेटियां

ऋषिकेश- देशभर के साथ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में भी डॉटर्स डे बेहद उत्साह पूर्वक मनाया गया।


सुपर संडे आज पूरी तरह से बेटियों के नाम रहा।घर की लाडली और परिवार की रौनक माने जाने वाली बेटियों को आज विभिन्न उपहारों के साथ खूब आर्शीवाद भी मिला।सोशल मीडिया पर भी दिनभर डॉटर्स डे की ही धूम मची रही। विभिन्न संगठनों से जुड़े समाजसेवी डॉ राजे सिंह नेगी का कहना है कि घर की रौनक बेटियों से ही होती हैं, उनकी मौजूदगी से घर में चहल-पहल बनी रहती है।उन्होंने कहा कि बेटियों को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। बेटियां धरती पर ईश्वर का वरदान हैं, जो मां की जान और पिता की लाड़ली होती हैं। शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई मानव जौहर के अनुसार यह दिन एक लड़की, एक महिला या एक मां के विकास को दर्शाता है जो अपने परिवार के लिए कई योगदान देती हैं। यह दिन सही मायनों में माता-पिता और उनकी बेटी दोनों के बीच रिश्ते को मजबूत बनाने का उत्सव है जिसे उत्साह के साथ सेलीब्रेट करना चाहिए।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: