सिंधी लेडीज क्लब ने शिवानी गुप्ता को किया सम्मानित

सिंधी लेडीज क्लब ने शिवानी गुप्ता को किया सम्मानित

ऋषिकेश- सिंधी लेडीज क्लब द्वारा देश और ऋषिकेश की प्रतिभाशाली बेटी शिवानी गुप्ता को उनके बनखंडी ग्राम स्थित आवास पर जाकर सम्मानित किया ।



शिवानी गुप्ता ने आबूधाबी में पांंचवीं जु-जितसु एशियन चैंपियनशिप में भारत के लिए 2 रजत पदक हासिल किया ।यह प्रतियोगिता 13 से 16 सितंबर तक अयोजित की गई थी।उन्होंने ऋषिकेश का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है ।इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष भावना सिन्धी इदनानी,मुस्कान आडवाणी,सीमा खत्री,आयुषी चिचड़ा व नेहा नारवानी आदि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: