पंडित दीनदयाल उपाध्याय के ओजस्वी विचार देशवासियों को सदैव करते रहेंगे प्रेरित- अनिता ममगाई

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के ओजस्वी विचार देशवासियों को सदैव करते रहेंगे प्रेरित- अनिता ममगाई

जयंती पर जनसंघ के संस्थापक को भाजपाइयों ने किया नमन

ऋषिकेश -भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म दिवस मनाया। कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शो को अपनाकर संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।



नगर निगम स्थित पंडित दीनदयाल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।शनिवार की दोपहर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद नामक विचारधारा दी। वे एक समावेशित विचारधारा के समर्थक थे और एक मजबूत व सशक्त भारत का निर्माण चाहते थे। पंडित उपाध्याय ने राष्ट्र निर्माण में अपना जीवन समर्पित कर दिया।वह एक सच्चे समाज सेवक थे और उन्होंने समाज में लोगों को ईमानदारी का संदेश दिया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने ही अंत्योदय का नारा दिया था। अंत्योदय का अर्थ है समाज के अंतिम छोर तक आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े वर्ग के लोगों का उदय या विकास करना होता है। उनके सिद्धांतों और विचारों को आत्मसात करनेे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिद्दत के साथ लगातार जुटे हुए हैं।महापौर ने कहा कि उनके विचार देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे। इस दौरान मोहित राष्ट्रवादी विचारक,विनोद शर्मा , पंकज शर्मा,राम किशन अग्रवाल , चेतन शर्मा , बृजेश शर्मा, बिजेंद्र मोघा, विजय बडोनी, राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट, अनिता रैना,मनीष बनवाल, प्रमोद शर्मा, कमला गुनसोला,अनिता प्रधान, सुनीता नौटियाल, ज्योति पांडे, प्रिया ढकाल, रेखा सजवाण, किरण त्यागी, राजकुमारी जुगलान, रोशनी अग्रवाल, रमेश अरोरा, हैप्पी सेमवाल, राजपाल ठाकुर, विवेक गोस्वामी,अजय कालरा, प्रकान्त कुमार, अक्षय खैरवाल, राजीव गुप्ता,रूपेश गुप्ता, धीरेंद्र कुमार धीरू, राजेश गौत्तम, सुभाष जायसवाल,अख्तर साबरी, कुलदीप टंडन, चरनजीत सिंह काचु, ज्योति सहगल, गोपाल रावत, राजेश कोठियाल, राजेन्द्र बाल्मीकि, रमेश कुमार, राजेश कंडवाल, विनीत कुमार, जयप्रकाश, मनोज अग्रवाल,अमन भट्ट, प्रदीप हलधर, शैलेन्द्र रस्तोगी, संजय कुमार पाली, गौरव केथोला, श्याम प्रकाश, विजय कुमार आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: