मंडल के तमाम बूथों पर मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

मंडल के तमाम बूथों पर मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती
ऋषिकेश- भाजपा मंडल के तमाम बूथों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई, जिसमें सभी बूथ अध्यक्षों, मंडल पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने चित्र पर माल्यार्पण कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद किया।
शनिवार को बूथ संख्या 43, 44,45 के कार्यकर्ताओं ने अरोड़ वंश धर्मशाला में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई ।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक के रूप में उपाध्याय जी ने जो वर्षों पूर्व जो बीज बोया था वह आज भाजपा रूपी देश और दुनिया के सबसे बड़े सांगठनिक वटवृक्ष के रूप में अपनी मजबूत जड़ें जमा चुका है।वक्ताओं का कहना था कि पं दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय की अवधारणा के अनुरूप राष्ट्र की तरक्की के लिए समाज की अंतिम पंक्ति के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी । दीनदयाल उपाध्याय जी का मानना था की जब तक अंतिम व्यक्ति का विकास नहीं होगा तब भारत का विकास नहीं हो सकता। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में हरीश आनंद, प्रदीप कोहली, अनिता बहल, दिवाकर चौबे, अजय कालड़ा, नितिन सक्सेना, दीपक धमीजा, राघव कुकरेजा, ऋषि राजपूत,राजकुमार छाबड़ा, सागर शर्मा, राजेश वर्मा ,अविनाश भारद्वाज, शंभू प्रसाद सारस्वत, राजीव मोहन अग्रवाल,अनीता नागपाल, विमला देवी,शशि छाबड़ा, गौरव बिश्नोई ,सचिन तायल, हरनाम कौर, पूर्णिमा तायल आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।