कोतवाल महेश जोशी ने विधानसभा अध्यक्ष की भेंट वार्ता

कोतवाल महेश जोशी ने विधानसभा अध्यक्ष की भेंट वार्ता
ऋषिकेश -बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर आज ऋषिकेश शहर के नवनियुक्त कोतवाल महेश जोशी ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट की।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने शहर की कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए ।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश चार धाम यात्रा का प्रारंभिक केंद्र है, यहीं से यात्रा प्रारंभ होती है यात्रा शुरू होने से ट्रैफिक बढ़ जाता है इसलिए बाहर से आने वाले यात्रियों को एवं शहर वासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए ट्रैफिक प्लान तैयार कर यातायात को सुव्यवस्थित संचालित किया जाए ।उन्होंने कहा कि बाहर से अनेक लोग रेहड़ी ठेली लगाने वाले भी आते हैं उनका सत्यापन किया जाए, जिन स्थानों पर नशे के बिक्री के केंद्र हैं उन्हें चिन्हित किया जाए ताकि नशावृत्ति पर भी रोक लगाई जाए युवा नशावृत्ति की ओर अधिक आकर्षित हो रहा है उन्हें इस जहर से बचाने की आवश्यकता है। आस्था पथ एवं गंगा के किनारे पर अनेक असामाजिक गतिविधियां होती है वहां पर पुलिस गश्त बढ़ाई जाए ताकि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियां वहां पर संचालित ना हो। इस अवसर पर शहर कोतवाल महेश जोशी ने विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि शहर के अंदर यातायात एवं कानून व्यवस्था को लेकर वह पूरी क्षमता व दक्षता के साथ कार्य करेंगे ।