मोदी के नेतृत्व में भारत बना सशक्त राष्ट्र : भगतराम कोठारी

मोदी के नेतृत्व में भारत बना सशक्त राष्ट्र : भगतराम कोठारी

ऋषिकेश- पूर्व राज्यमंत्री भगतराम कोठारी ने कहा कि अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले भव्य सम्मान से देशवासी गदगद हैं। इससे समझ में आता है कि भारत की धाक दुनिया में किस प्रकार से बन रही है। वह दिन दूर नहीं जब विश्व पटल पर मां भारती का झंडा लहराएगा।



शुक्रवार को एक जारी बयान में पूर्व राज्य मंत्री कोठारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सारी दुनिया में देश की साख मजबूत हुई है।भारत विश्व गुरू बनने की और मजबूती के साथ कदम बड़ा चुका है।उन्होंने कहा कि जो लोग देश के प्रधानमंत्री को वीजा देने की मना करते थे आज वही उनके स्वागत में लगे हुए हैं।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: