ग्रामीणों की फसलों को बचाने के लिए वन विभाग बढाए क्षेत्र मे गस्त : राजपाल खरोला

ग्रामीणों की फसलों को बचाने के लिए वन विभाग बढाए क्षेत्र मे गस्त : राजपाल खरोला
ऋषिकेश-उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुरकलां, खांडगावं, गौहरीमाफ़ी, खैरीखुर्द आदि क्षेत्र में आये दिन जगली हाथियों की वजह से ग्रामीणों की धान आदि की फसले नष्ट हो रही है। उन्होंने वन विभाग से हाथी प्रभावित क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग भी की।
खरोला ने कहा की 14 साल से हर विधासनभा चुनाव मे विधायक द्वारा ऋषिकेश विधासनभा की जनता को यह भरोसा दिलाया जाता है की जंगली हाथियों को रोकने के लिए कई उपाय करके ग्रामीणों की फसलो को नष्ट होने से रोका जाएगा, मगर नतीजा सिर्फ ढाक के तीन पात की कहावत को ही चरितार्थ करता रहा है।खरोला ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा की सरकार अपने कर्तव्यों से पीछे हट रही है। उत्तराखंड सरकार आज अपने बहुमत के अहंकार मे जनता की परेशानियों को नजर अंदाज कर बस सरकारी खजाने का दुरूपयोग करने में व्यस्त है ।कांग्रेस नेता खरोला ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की अगर जल्द ग्रामीणों की फसलो को जगली हाथियों से बचाने के लिए उचित कदम नहीं उठाये गए तो क्षेत्र की जनता के साथ कांग्रेस उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगी ।