व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ने महामहिम राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट

व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ने महामहिम राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट

ऋषिकेश-नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात की।


राजभवन में हुई शिष्टाचार भेंट में व्यापारी नेता मिश्रा ने महामहिम राज्पाल को तीर्थ नगरी आने का निमंत्रण दिया जिससे महामहिम राज्यपाल ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि वे जल्दी ही देवभूमि ऋषिकेश में आएंगे। व्यापार मंडल के अध्यक्ष द्वारा महामहिम राज्यपाल को कोविड काल के दौरान तीर्थ नगरी के व्यापारी वर्ग द्वारा असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की, की गई सेवाओं के बारे में अवगत कराया जिस पर महामहिम राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड के विकास व व्यापार को आगे लें जाने की विकासपरक सोच व दूरदर्शिता उत्तराखण्ड के लिए मील का पत्थर साबित होगी ।इस अवसर पर अभिषेक शर्मा, लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के अध्यक्ष जगमीत सिंह, सुयोग्य मिश्र आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: