पितृपक्ष में भी कर सकते हैं शॉपिंग- पंडित राजेंद्र नौटियाल

पितृपक्ष में भी कर सकते हैं शॉपिंग- पंडित राजेंद्र नौटियाल

ऋषिकेश-पितृपक्ष शुरू हो चुके हैं और आगामी 6 अक्टूबर तक रहेंगे। पितृपक्ष में लोगों द्वारा माना जाता है की इसमें कोई शुभ कार्य या खरीदारी ना करें। यह परंपरा बहुत दिनों से निभाई जा रही है। लेकिन जो परंपरा निभाई जा रही है इसका उल्लेख किसी भी शास्त्र में नहीं किया गया है। ना ही कहीं पितृपक्ष में नये सामान खरीदने की मनाही है।बल्कि शास्त्रों और पुराणों में पितृपक्ष को साधना काल बताया गया है और इस दौरान पितरों को याद कर उन्हें ऊर्जा प्रदान की जाती है। लोगों की धारणा है की परलोक से इस समय आत्माएं धरती पर ऊर्जा ग्रहण करने आती है इसलिए इस दौरान कुछ नया सामान ना खरीदा जाए। लेकिन पुराणों में तो ऐसा कहीं नही बताया गया।यह कहना है उत्तराखंड के विख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित राजेंद्र नौटियाल का।



उन्होंने बताया कि पितृ अपने बच्चों की खुशी देखकर खुश होते हैं। जब पितृ धरती पर आते हैं तो वे अपने बच्चों की कामयाबी और उन्हें खुश होता देखकर वे संतुष्ट हो जाते हैं। इन दिनों पितरों को याद करें और इस तरह की धारण को मन से निकाल दें कि पितपक्ष शुभ नहीं होते। अपना मन व कर्म सात्विक रखें और पितरों के आशीर्वाद के साथ अपने जीवन को खुशहाल बनाएं। शॉपिंग आप इस समय भी कर सकते हैं। वैसे भी हिंदू मान्यता के अनुसार हर शुभ कार्य से पहले प्रथम पूज्य गणपति की पूजा की जाती है। इसलिए पितृपक्ष के पहले गणेश चतुर्थी मनाई जाती है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: