बाजार में डस्टबिन बांटकर मेयर ने व्यापारियों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

बाजार में डस्टबिन बांटकर मेयर ने व्यापारियों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

डेंगू से बचाव की भी मेयर ने दी जानकारी

ऋषिकेश-विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा पर कोर्ट की लगी रोक हटने के बाद गढवाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश में नगर निगम प्रशासन ने स्वच्छता को लेकर अपनी ताकत झौंक दी है।निगम ने शहर के व्यापारियों से भी अभियान में सहयोग की अपील की है।


सोमवार की दोपहर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई बेहद गर्म और उमस भरे दिन के बावजूद बाजारों में उतरी और जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के तहत व्यापारियों को स्वच्छता, डेंगू से बचाव और कूड़ा प्रबंधन आदि के बारे में जागरूक किया गया।इस दौरान क्षेत्र बाजार में व्यापारियों को दो -दो डस्टबिन वितरित कर महापौर ने उनसे कूड़ेदान में कूड़ा रखने, सूखा व गीला कूड़ा अलग रखने सहित कई जानकारियां दीं।साथ ही, घर एवं प्रतिष्ठान के आसपास कहीं भी पानी जमा नहीं होने देने की बात कही। उन्होंने व्यापारियों को डेंगू से बचाव के लिए भी जागरूक किया। मेयर ने व्यापारी को डस्टबिन देकर स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील की। उन्होंने ने कहा शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी व्यापारियों की भी है। व्यापारी दुकान में डस्टबिन रख उसका सही तरह से प्रयोग करेंगे तो गंदगी पैर नही पसार पायेगी।इस दौरान पार्षद विजय बडोनी,पंकज शर्मा,राजेश भट्ट,राजपाल ठाकुर,विजयलक्ष्मी , विवेक गोस्वामी,भट्ट,राजकुमारी जुगलान,अभिषेक मल्होत्रा, धीरेंद्र सेमवाल,खुमेंद्र सिंह, नरेश खैरवाल आदि मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: