कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन सबसे मजबूत सुरक्षा चक्र- ललित मोहन मिश्रा

कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन सबसे मजबूत सुरक्षा चक्र- ललित मोहन मिश्रा
ऋषिकेश- तीर्थ नगरी के लोगों को कोरोना से बचाने के लिए शहर की कई संस्थाएं और क्लब फ्री वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को लांयस क्लब डिवाइन ने रेलवे रोड़ स्थित अग्रवाल धर्मशाला में कोविड वैक्सीनशन कैंप का आयोजन किया । स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित शिविर में सैकड़ों लोगों ने टीकाकरण कराया।
इस अवसर पर क्लब के संस्थापक ललित मोहन मिश्रा ने कहा कि सभी लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए। क्योंकि कोरोना से बचने का यही एक रास्ता है। केंद्र सरकार की ओर से लोगों को निशुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है। ऐसे में हर किसी को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने शहर में शानदार तरीके से वैक्सीनेशन का प्रबंध किया हुआ है। उन्होंने कहा कि लोगों को अफवाहों से दूर रहना चाहिए और वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।इस दौरान क्लब अध्यक्षजगमीत सिंह ,सचिव विकास ग्रोवर ,कोषाध्यक्ष पवन शुक्ला,शिवम टुटेजा कार्यक्रम संयोजक मयंक अरोड़ा, हितेश सडाना, अभिषेक शर्मा , प्रभ कारण सिंह , कमल प्रजापति, आशु डंग, कृष्णा कालरा, रवि जैन, घनश्याम डंग, रजत भोला ,राकेश सिंह महेश किंंगर मोहित गनेरीवाला आदि मोजूद रहे।