स्वीट शॉप में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर की तस्वीर हुई वायरल

स्वीट शॉप में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर की तस्वीर हुई वायरल
ऋषिकेश- स्वीट शॉप में घुसकर नकदी सहित हजारों के माल पर हाथ साफ करने वाले चोर की फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं।चोरी की वारदात का मामला मनिराम मार्ग का है जहां बीती रात अंकुर स्वीट शॉप में घुसकर एक चोर दुकान के गल्ले में रखी नगदी सहित हजारों के माल पर हाथ साफ कर फरार हो गया।
चोरी की घटना का पता आज सुबह चला जब दुकान स्वामी अंकुर सुबह दुकान पहुंचा।दुकान के भीतर जाने पर सामान सहित गल्ले की नगदी गायब पाने पर उसके होश उड़ गये।मामले की जानकारी उसके द्वारा तुरंत कोतवाली पुलिस को दे दी गई थी,जिसके बाद कुछ ही देर में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और तमाम जानकारियां जुटाई।इस दौरान दुकान स्वामी द्वारा चोर की कैद हुई सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी गई ।उधर शहर के बीचोबीच बेखौफ चोर द्वारा मिठाई की दुकान में चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल की ऋषिकेश शाखा के अध्यक्ष पंकज गुप्ता भी मोके पर पहुंचे और घटना को लेकर अपना आक्रोश जताया ।उन्होंने बताया व्यापार मंडल के संरक्षक केवल कृष्ण लांबा के नेतृत्व में व्यापार मंडल के पद्दाधिकारी कोतवाली प्रभारी से मिलकर जल्द चोरी की घटना के खुलासे सहित रात्रि गस्त बड़ाने की मांग करेंगे।