पितृपक्ष शुरु,गंगा स्नान कर पितरों का किया तर्पण

पितृपक्ष शुरु,गंगा स्नान कर पितरों का किया तर्पण
ऋषिकेश-सोमवार से पितृपक्ष प्रराम्भ हो गया।तीर्थनगरी ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर पितृ पक्ष के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पितरों को जलदान कर तर्पण कराया।
तीर्थनगरी में आज पितृ पक्ष के प्रथम दिवस पर काफी संख्या में लोगों ने तर्पण कराया। पितरों का स्मरण किया और विधि विधान से श्राद्ध पूजा आयोजित की। पितरों की मोक्ष की कामना के लिए उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। सुबह से ही गंगा तट त्रिवेणी घाट पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। गंगा में खड़े होकर कुशा हाथ में लेकर लोग पितरों का तर्पण कराते नजर आए। पितरों की मुक्ति के लिए परिजनों ने अनुष्ठान कराया।उल्लेखनीय है कि हिन्दू धर्म में श्राद्ध पक्ष का विशेष महत्व माना गया है।शास्त्रों के अनुसार अपने पितरों की आत्मिक शांति के लिए एवं उनका आशीष प्राप्त करने के लिए श्राद्ध किया जाता है। उसको करने के शास्त्रों के नियम हैं।