भरत मंदिर परिवार स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ खेलों को भी देगा बढ़ावा-हर्षवर्धन शर्मा

भरत मंदिर परिवार स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ खेलों को भी देगा बढ़ावा-हर्षवर्धन शर्मा
ऋषिकेश- भरत मंदिर के महंत स्वर्गीय अशोक प्रपन्न शर्मा मेमोरियल देख नीचे चैंपियनशिप का आज शुभारंभ हो गया। 7th टू 11 क्लब के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय चैंपियनशिप के प्रथम दिन दिल्ली,मेरठ,हल्द्वानी, रूड़की, हरिद्वार, चंडीगढ़, देहरादून सहित विभिन्न शहरों से आये खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी।हरिद्वार रोड़ स्थित क्लब के इंडोर कोर्ट पर शनिवार को विभिन्न शहरों से जुटे खिलाड़ियों ने दमदार स्मैश और खूबसूरत ड्डापिंग के जमकर दर्शन कराये ।इस दौरान प्रतियोगिता स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से दिनभर गूंजता रहा।प्रतियोगिता आयोजक
पार्थ मोहन ने बताया कि चैम्पियनशिप के लिए विभिन्न शहरों से करीब चार सौ खिलाड़ी यहां पहुंचे हैं। विभिन्न वर्गों में आयोजित चैम्पियनशिप का फाईनल मुकाबला रविवार की रात को खेला जायेगा।
शनिवार की दोपहर दो दिवसीय चैम्पियनशिप का शुभारंभ भरत मंदिर परिवार के मुखिया हर्षवर्धन शर्मा(मुन्ना भाई) ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि उनके बड़े भाई स्व महंत अशोक प्रपन्न शर्मा की स्मृति में चैम्पियनशिप आयोजित की गई है जिसे आने वाले वर्षों में और भव्य स्वरूप दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में भरत मंदिर परिवार शिक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर समर्पित भाव से सेवा करता रहा है ।खेलों को बढ़ावा देने के लिए भी अब कोई कोर कसर नही छोड़ी जायेगी।उन्होंने चैंंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों से खेल भावना का परिचय देने का आह्वान भी किया।इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि समाजसेवी वचन पोखरियाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, भरत मंदिर के मंहत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, नगर उधोग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, श्री भरत मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत,वरूण शर्मा आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।