मुखर्जी मार्ग व्यापार सभा का अधिष्ठापन समारोह सम्पन

मुखर्जी मार्ग व्यापार सभा का अधिष्ठापन समारोह सम्पन

ऋषिकेश- मुखर्जी मार्ग व्यापार सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विवेक वर्मा एवं महामंत्री सौरभ गर्ग को नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने शपथ दिलाई।



शुक्रवार को गोपाल मंदिर परिसर में आयोजित अधिष्ठान समारोह में महापौर ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए कहा कि शहर के विकास में व्यापारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।उन्हें पूर्ण विश्वास है कि आगे भी निगम के विकास कार्यों में व्यापारियों का सहयोग मिलता रहेगा।उन्होंने नवनिर्वाचित पद्दाधिकारियों को शुभकामनाएं भी दी।व्यापारी नेता संजय व्यास की अध्यक्षता में चले अधिष्ठान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत, पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री श्रवण जै,न प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री पंकज गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन राजीव मोहन अग्रवाल,कांग्रेस नेता शैलेंद्र बिष्ट, प्रॉपर्टी डेवलपर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय गर्ग ,पार्षद रीना शर्मा ,अनीता रैना सहित रवि अग्रवाल, मनोज साहनी, जितेंद्र आनंद ,सूरज गुलाटी, वीरेंद्र दमीर ,ललित मनचंदा, नंदकिशोर अग्रवाल ,अमित बाली ,मनीष अग्रवाल ,बबली कुकरेजा, शिवहरे आदि उपस्थित रहे ।मंच संचालन महामंत्री सौरभ गर्ग ने किया।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: