चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटने से परिवहन व्यवसायियों सहित व्यापारियों को मिलेगी राहत-प्रतीक कालिया

चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटने से परिवहन व्यवसायियों सहित व्यापारियों को मिलेगी राहत-प्रतीक कालिया
ऋषिकेश- हाईकोर्ट द्वारा चारधाम यात्रा पर लगी रोक को हटा दिए जाने पर व्यापार मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया ने खुशी का इजहार किया है।
उन्होंने कहा की कोर्ट के इस फैसले से तीर्थाटन एवं पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लाखों लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने चारधाम यात्रा को शुरू करने को लेकर किए गए प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। व्यापारी नेता प्रतीक कालिया ने कहा कि पिछले दो वर्ष से कोरोनाकाल के चलते चार धाम यात्रा ठप पड़ी थी जिसकी वजह से यात्रा पर निर्भर हजारों लोगों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो रखा था।उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा पर प्रदेश के व्यापारियों का व्यापार निर्भर है।यात्रा के अंतिम चरण में भी यात्रा शुरु हुई तो निश्चित ही इसका लाभ तमाम परिवहन व्यवसायियों के साथ व्यापारियों को मिलेगा।