अबू धाबी में तीर्थ नगरी की बेटी शिवानी गुप्ता की हुई चांदी!

अबू धाबी में तीर्थ नगरी की बेटी शिवानी गुप्ता की हुई चांदी!
ऋषिकेश-आबू धाबी में आयोजित पांचवी एशियन जु–जित्सु चैंपियनशिप में ऋषिकेश की मार्शल आर्ट कोच शिवानी गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन कर देश को रजत पदक दिलाया ।शिवानी ने अपनी ऐतिहासिक सफलता का श्रेय परिवार के सदस्यों, तमाम सहयोगी संस्थाओं सहित जु-जित्सु मार्शल आर्ट में कांटेक्ट फाइट सिस्टम ट्रेनिंग देने वाले वर्ल्ड चैंपियन एवं जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ़ नैनीताल के महासचिव सेंसेई विनोद लखेरा ,जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड एवं इंडिया के महासचिव विनय कुमार जोशी को दिया है।
ऋषिकेश की बेटी शिवानी के रजत जीतकर देश का नाम रोशन करने पर विधान सभा अध्यक्ष माननीय प्रेम चंद अग्रवाल , महापौर नगर निगम अनिता ममगाई , मुनी की रेती नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी , पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीप शर्मा , देवभूमि ऋषिकेश कराटे ट्रेनिंग सेंटर के अध्यक्ष सत्यवीर सिंह तोमर ,महासचिव अलक्षेंद्र सिंह आदि ने हर्ष जताया है।