हवन यज्ञ व भंडारे के साथ हुआ श्रीमद भागवत कथा का समापन

हवन यज्ञ व भंडारे के साथ हुआ श्रीमद भागवत कथा का समापन
ऋषिकेश-आर्दश ग्राम में चल रही भागवत कथा बुधवार को संपन्न हो गई। कथा के समापन पर हवन यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहले हवन यज्ञ में आहुति डाली और फिर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया।
भागवत कथा का आयोजन शहर के प्रतिष्ठित सर्राफा व्यापारी पंवार परिवार की ओर से करवाया गया था। कथा व्यास भरत किशोर महाराज ने 7 दिन तक चली कथा में भक्तों को श्रीमद भागवत कथा की महिमा बताई। उन्होंने लोगों से भक्ति मार्ग से जुड़ने और सत्कर्म करने को कहा।उन्होंने कहा कि हवन-यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है। दुर्गुणों की बजाय सद्गुणों के द्वार खुलते हैं। यज्ञ से देवता प्रसन्न होकर मनवांछित फल प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता है। श्रीमद भागवत से जीव में भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के पाप पुण्य में बदल जाते हैं। विचारों में बदलाव होने पर व्यक्ति के आचरण में भी स्वयं बदलाव हो जाता है। कथावाचक ने भंडारे के प्रसाद का भी वर्णन किया। उन्होंने कहा कि प्रसाद तीन अक्षर से मिलकर बना है। पहला प्र का अर्थ प्रभु, दूसरा सा का अर्थ साक्षात व तीसरा द का अर्थ होता है दर्शन। जिसे हम सब प्रसाद कहते हैं।कथा के समापन पर आयोजक परिवार के भरत सिंह पवार: संजय पवार,अजय पवार,सुशील पवार,तेज सिंह पंवार, भागेंद्र सिंह पवार,मुकेश पंवार,हितेंद्र पंवार, यशपाल पंवार आदि ने श्रद्वालुओं को पितृ प्रसाद वितरित किया।