तीर्थ नगरी ऋषिकेश में मुख्यमंत्री का हुआ ग्रैंड वैलकम

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में मुख्यमंत्री का हुआ ग्रैंड वैलकम

ऋषिकेश – योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रथम बार ऋषिकेश आगमन पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।इस अवसर पर ऋषिकेश के जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री का ज़ोरदार अभिनंदन किया गया।


मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने योग नगरी रेलवे स्टेशन का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।इसके उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा उच्च अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक की गई।इस मौके पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने रेलवे स्टेशन पर वाशिंग के पानी को गंगा जी में ना डाले जाने का निर्देश दिया एवं वाशिंग के पानी को एसटीपी प्लांट से जोड़ने की बात कही।वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रेलवे में स्थानीय युवाओं को रोजगार में वरीयता प्रदान की जाए।
इस दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक हिमांशु बडोनी, जीएम आरवीएनएल मनोज कुमार पांडे, जीएम आरवीएनएल अजीत कुमार यादव, वरिष्ठ प्रबंधक ओपी मालगुडी, डीजीएम भूपेंद्र सिंह, विजय डंगवाल, अरुण कुमार शर्मा, वीएस मशाली, एजीएम रविकांत, विकास बहुगुणा, सुरेंद्र कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, पार्षद शिव कुमार गौतम,प्रदीप कोहली, रीना शर्मा, विजेंद्र मोगा, कविता साह, संजीव पाल, राजू नरसिम्हा, दुर्गेश कुमार, प्रदीप कोहली, सरोज डिमरी, अनीता तिवारी, रजनी बिष्ट, सुंदरी कंडवाल, नेहा नेगी, विनोद भट्ट, सुमित पवार, अरुण बडोनी, पंकज भट्ट, नितिन सक्सेना, विजय जुगरान, रविंद्र राणा, सुमन कुमार आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: