लायंस क्लब रॉयल ने निर्धन छात्रा की फीस भर कायम की मिसाल!

लायंस क्लब रॉयल ने निर्धन छात्रा की फीस भर कायम की मिसाल!

ऋषिकेश- पढ़ेगा इंडिया तभी आगे बढ़ेगा इंडिया अभियान के तहत शिक्षा से एक छात्रा को वंचित होते देख लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने उस छात्रा की एक वर्ष की फीस भर कर उसे कठिन परिश्रम के साथ शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित किया।क्लब सदस्यों द्वारा फीस की राशि के लिए छात्रा को आज चेक सौंपा गया ,जिसे पाकर छात्रा की आखें छलक आई।


क्लब अध्यक्ष लायन हिमांशु अरोड़ा ने बताया की एस बी एम पब्लिक स्कूल की एक छात्रा जिनकी माता का पिछले साल कोरोना में एवं पिता का बद्रीनाथ रूट पर ऐक्सिडेंट की वजह से देहांत हो गया था।उनके माता- पिता दोनो का सपना अपनी बेटी को अछी शिक्षा देने का था । उनके देहांत के पश्चात स्कूल फ़ीस न होने के कारण उस छात्रा को स्कूल छोड़ना पढ़ रहा था ।यह बात जैसे ही क्लब के संज्ञान में आयी तो क्लब के सदस्य धीरज अग्रवाल ने साल भर की फीस जोकि 22 हजार थी उसे भरने के लिय अपनी सहमति दी एवं तुरंत स्कूल के नाम का चेक उस छात्रा को भेंट किया। जिसे पाकर उस होनहार छात्रा का चेहरा ख़ुशी से खिल उठा।क्लब उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता ने बताया की साल भर की फ़ीस के साथ-साथ चोपड़ा युनिफ़ोर्म के सहयोग से साल भर की युनिफ़ोर्म एवं स्कूल बैग का एक गिफ़्ट वाउचर जिसकी क़ीमत लगभग 5000 है वो भी उसे भेंट किया गया।इस दौरान धीरज अग्रवाल, हिमांशु अरोड़ा, मयंक गुप्ता, धीरज मखीजा,सुशील छाबरा एवं सुमित चोपड़ा आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: