हिंदी सिर्फ भाषा नही, देश की आत्मा- राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय

हिंदी सिर्फ भाषा नही, देश की आत्मा- राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय

ऋषिकेश-आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हिन्दी दिवस कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने कविताये ,भाषण, और हिन्दी पर शायरी व अपने विचारों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।


हिंदी दिवस पर मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य मनोज पन्त ने हिंदी दिवस पर विस्तृत प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि हिंदी मधुर ,सरल व सहज भाषा है ।हमे इसके प्रत्येक शब्दो का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने हिन्दी दिवस पर सभी को अपनी शुभकामनाएं दी।अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि हिन्दी देश की आत्मा है।मातृभाषा का सच्चा सम्मान तभी है जब हम इसे प्राथमिकता देंगें।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर सतीश चौहान, नरेन्द्र खुराना, कर्णपाल बिष्ट ,रजनी गर्ग,रश्मि गुसाईं, नागेंद्र पोखरियाल , मनोरमा शर्मा,सुंदर सिंह ,सुहानी सेमवाल ,दीप्ति ,साक्षी आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: