समाजसेवी गुरूविंदर सलूजा ने ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल को आर्दश विधालय बनाने का सपना किया साकार!

समाजसेवी गुरूविंदर सलूजा ने ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल को आर्दश विधालय बनाने का सपना किया साकार!
ऋषिकेश- कौन कहता है आसमान में छेद हो नहीं सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो।इन पंक्तियों को बच्चों के लिए निःशुल्क प्राईमरी स्कूल खोलकर और फिर उसे बेहद सफलतापूर्वक संचालित करके सच साबित कर दिखाया है समाजसेवी गुरूविंदर सलूजा ने।
मोजूदा दौर में जहां शहर में कुकुरमुत्तों की तरह खुल रहे पब्लिक स्कूलों में शिक्षा के नाम पर लूट का खुला खेल चल रहा है वहीं निःशुल्क शिक्षण संस्थान ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल शिक्षा का व्यवसायीकरण कर तिजोरियां भरने वालों को आईना दिखाने का काम कर रहा है ।शहर के विख्यात समाजसेवी गुरूविंदर सलूजा के प्रयासों से चन्द्रेश्वर नगर में संचालित हो रहा यह विधालय सही मायनों में आर्दश शिक्षा का मंदिर साबित हो रहा है।विधालय मे गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ बच्चों को ड्डेस एवं अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाती है, जिससे बच्चों को पढ़ाई के दौरान कोई कमी महसूस न हो और वे मन लगाकर पढ़ाई कर सकें।
स्कूल की आज तीसरी वर्षगांठ पर संस्थापक गुरूविंदर सलूजा ने बताया कि 14 सितम्बर वर्ष 2018 में महज 37 बच्चों के साथ विधालय की स्थापना की गई थी।कोरोनाकाल के बावजूद वर्तमान में बच्चों की संख्या तकरीबन सवा सौ पहुंच गई है।उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल के चलते पिछले 2 वर्षों से ऑनलाइन क्लासेज के जरिए बच्चों को शिक्षा दिलाई जा रही है। कई परिजनों के पास मोबाइल तक नही थे जिन्हें उनके बच्चों की शिक्षा के लिए विद्यालय की ओर से एंड्राइड फोन भी दिए गए।उन्होंने बताया कि मलिन बस्तियों में प्राईमरी विधालयों के हालात बेहद बदतर होने के कारण अभिभावक बच्चों को पढऩे के लिए वहां नहीं भेजते जिसकी वजह से बच्चे शिक्षा से वंचित होकर कम उम्र में ही काम करने लगते हैं। ऐसे बच्चों को शिक्षित करने के लिए उनके द्वारा प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि निर्धन बच्चों की शिक्षा को लेकर उनके प्रयास सदैव जारी रहेंगे।