कोरोनाकाल के दौरान बच्चों में बढ़ी नेत्र समस्याएं-सुमिता जैन

कोरोनाकाल के दौरान बच्चों में बढ़ी नेत्र समस्याएं-सुमिता जैन
ऋषिकेश-कोरोना काल में पिछले करीब दो साल से ऑनलाइन स्टडी करने के कारण बच्चों की नजर कमजोर हो रही है। उनको दूर की चीजें देखने में दिक्कत महसूस हो रही है। नेत्र रोग विशेषज्ञों के मुताबिक, कोरोना काल में बच्चे घरों में मोबाइल-कम्प्यूटर स्क्रीन पर घंटों काम करते रहे हैं। इससे उन्हें निकट दृष्टि रोग (मायोपिया) हो सकता है, जिसमें दूर की चीजें धुंधली दिखाई देती हैं।
उधर हरिद्वार रोड़ पर आदित्य ऑप्टिकल्स की शॉप चलाने वाली श्रीमती सुनीता जैन मानती है कि कोरोनाकाल के दौरान स्कूली बच्चों में ऑनलाइन स्टडी की वजह से नेत्र समस्याएं सामने आई हैं।उन्होंने बताया कि कई घंटों तक चलने वाली ऑनलाइन क्लास के दौरान बरती गईं छोटी-छोटी लापरवाही आंखों में खुजली, लालिमा, रुखापन और सिरदर्द को बढ़ा रही हैं।उन्होंने बताया कि बच्चों को पढ़ाई के बीच एक घंटे के अंतराल पर आंखों को आराम देना बेहद आवश्यक है।अभिभावकों की सूझबूझ से बच्चों में बढ़ रही नेत्र समस्याओं को कम किया जा सकता है।