सर्मपण के साथ ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को स्पीकर ने किया सम्मानित

सर्मपण के साथ ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को स्पीकर ने किया सम्मानित
ऋषिकेश-ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्यामपुर फाटक पर आये दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारु एवं बेहतर करने के लिए पुलिस द्वारा किए गए प्रबंधों को देखते हुए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर फाटक से नेपाली फार्म तक तैनात पुलिसकर्मियों को मौके पर ही सम्मानित करते हुए उनकी हौसला अफजाई की।
श्यामपुर फाटक पर यातायात व्यवस्था का औचक निरीक्षण करने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष ने सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस के कार्यों की प्रशंसा करते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मौक़े पर ही माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।इस मौके पर श्यामपुर चौकी इंचार्ज राम नरेश शर्मा, सिपाही शीशपाल सिंह, अजित सिंह, पंकज कुमार तोमर, लक्ष्मण मराठा, नीरज पाल सहित अन्य पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने जनता से भी अपील की पुलिस द्वारा की गई यातायात व्यवस्था एवं निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस का सहयोग करें एवं अनावश्यक जाम की स्थिति पैदा ना होने दें।