कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी -विनोद घई

कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी -विनोद घई
ऋषिकेश-पंजाब सिंध क्षेत्र में आज कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। कैंप में अठारह वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग के लोगों ने कोरोना बचाव के लिए टीका लगवाया।इस दौरान टीकाकरण के लिए पहुंचे लोगों को मास्क एवं सैनिटाइजर भी वितरित किए गये। पंजाब सिंह क्षेत्र के प्रबंधक विनोद घई व क्षेत्रीय पार्षद रीना शर्मा ने संयुक्त रूप से कैंप का शुभारंभ कराया।
रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में अठारह वर्ष से ऊपर आयू वर्ग के सैकड़ों लोगों ने उत्साह के साथ वैक्सीन लगवाई।कैम्प का शुभारंभ करते हुए संस्था के प्रबंधक विनोद घई ने कहा कि अब कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए हम सब को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए। अब हमें किसी भी सूरत में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। हमें सिर्फ खुद का ही नहीं, बल्कि अपने परिवार की भी सुरक्षा का ख्याल रखना है।कैम्प के सफल आयोजन में वेद प्रकाश,सचिन पुरोहित,दिगम्बर नौटियाल आदि का उल्लेखनीय सहयोग रहा।