श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कृष्ण जन्मोत्सव पर झूमे श्रद्धालु!

श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कृष्ण जन्मोत्सव पर झूमे श्रद्धालु!

ऋषिकेश-आदर्श ग्राम में शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी पंवार परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कृष्ण जन्म के प्रसंग शुरू होते ही खचाखच भरे पंडाल में मौजूद श्रद्धालु नंद के घर आनंद भया जय कन्हैया लाल की भजनों के साथ झूम उठे।



रविवार को व्यास पीठ से कथा प्रवचन करते हुए रस मर्मज्ञ भरत किशोर महाराज ने कहा कि जीवन में जब भी भगवत नाम सुनने का अवसर प्राप्त हो, उससे विमुख नहीं होना चाहिए। भागवत महापुराण के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन करते हुए उन्होंने बताया कि जब जब धरती पर अधर्म बढ़ता है, तब तब परमात्मा अवतार धारण करके धरती पर धर्म की स्थापना करते हैं। कृष्ण जन्म की कथा के पूर्व भगवान राम के अवतार की लीला का वर्णन भी कथा वाचक द्वारा बेहद खूबसूरती के साथ किया गया । उन्होंने कहा कि भगवान राम ने आदर्श स्थापित किया है, वह आज भी प्रासंगिक है। राम जन्म, ताड़का वध, राम विवाह, वनवास, रावण वध सहित राम राज्याभिषेक पर सुन्दर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि द्वापर में जब कंस के अत्याचार बढ़े तो श्रीकृष्ण ने अवतार लेकर मुक्ति दिलाई। कथा का श्रवण कर श्रद्वालु ईश्वरीय भक्ति में झूम उठे।कथा के समापन पर कथा आयोजक परिवार के भरत सिंह पंवार,संजय पंवार,अजय पंवार द्वारा
कथा श्रवण करने पहुंचे सभी भक्तों को बेहद प्रेमपूर्वक प्रभु प्रसाद वितरित किया गया।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: