रावल परिवार की लाडली शीतल ने बढ़ाया शहर का मान

रावल परिवार की लाडली शीतल ने बढ़ाया शहर का मान
ऋषिकेशबैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स में ऋषिकेश निवासी शीतल रावल लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर पंजाब में चयनित हुई है।उसकी उपलब्धि पर जहां रावल परिवार में हर्ष का माहौल है वही शहरवासी भी शीतल की उपलब्धि पर गोरवान्वित हैं।
शनिवार को कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला शीतल रावल के घर पहुंचे जहां उन्होंने शहर की मेधावी छात्रा को पुष्प गुच्छ भेंटकर उसे बधाई दी।इस अवसर पर कांग्रेस नेता ने कहा कि ऋषिकेश की छात्राएं हर क्षेत्र में सफलता की नई बुलदियां छू रही हैं।शीतल ने भी शहर का मान, सम्मान ओर गौरव बढ़ाया है।उन्होंने शीतल को स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।इस मौके पर शीतल के पिता विनीत रावल,अभिषेक शर्मा आदि भी मोजूद रहे।