सिद्धपीठ होशियारी माता मंदिर में हरतालिका तीज मेले में महिलाओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तूतियों से समांं बांधा

सिद्धपीठ होशियारी माता मंदिर में हरतालिका तीज मेले में महिलाओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तूतियों से समांं बांधा
ऋषिकेश-प्राचीन सिद्धपीठ होशियारी माता मंदिर प्रतीतनगर रायवाला में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हरतालिका तीज मेले का आयोजन किया गया।
मेले में गोरखाली समुदाय की महिलाएं द्वारा भगवान शिव पार्वती की पूजा अर्चना कर मंदिर में सांस्कृतिक नृत्य आयोजित किया गया । मेले का आकर्षण का केन्द्र पीपल वृक्ष में रस्सी का झूला रहा ।इस दौरान माँ होशियारी माता मंदिर सिद्धपीठ ट्रस्ट के अध्यक्ष सिद्धेश्वर प्रसाद कुकरेती, विरेन्द्र नौटियाल, बंशीधर चमोली, वेद प्रकाश बिजल्वाण, रतन लाल बहुगुणा, सुभाष चन्द्र भट्ट,दिव्य बेलवाल, आशीष प्रसाद, अनिल डबराल, कमल बिष्ट, ऋषि राम शर्मा, गोपाल सिंह, रमा देवी, ममता पंत, बिना, कमलेश भंडारी, इबकला शर्मा, यशोदा शर्मा, दुर्गा देवी, मंजू थापा, सरस्वती सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।