श्रीकृष्ण जन्माष्टमी ऑनलाइन फोटो प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर विजेताओं को किया सम्मानि

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी ऑनलाइन फोटो प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर विजेताओं को किया सम्मानि

ऋषिकेश- टीम जेसीआर द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी ऑनलाइन फ़ोटो प्रतियोगिता के परिणाम देहरादून मार्ग स्थित एक रिसार्ट घोषित किये गये।तीन सदस्यीय जजों की कमेटी हेमलता, रेणू वर्मा, इशा चौहान के द्वारा प्रतियोगिता का निर्णय सुनाया गया जिसमें प्रथम सात साल के कुंजप्रीत सिंह, द्वितीय सानिध्य रतूड़ी, तृतीय स्थान पर अवन्या त्यागी व सांत्वना पुरस्कार पर इशांत भट्ट व अथर्व पासवान रहे।सभी विजेताओं को ट्रॉफ़ी व पुरस्कार सहित उनकी फ़ोटो का फ़्रेम भेंट कर सम्मानित किया ।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दासौनी ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को उचित मंच भी मिलता है साथ ही बच्चों को अपने हिंदू धर्म की जानकारी भी मिलती है ।
गरिमा मेहरा दसोनी ने ऋषिकेश कांग्रेस के कर्मठ और जुझारू नेता जयेंद्र रमोला द्वारा आयोजित इस सुंदर कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम नौनिहालों में मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ हमारे रीति रिवाज, संस्कृति ,परंपरा और आस्था को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि दो वर्षों से कोरोना काल के कारण स्कूल बंद थे और बच्चों की कोई ऐक्टिविटी नहीं हो पा रही थी ।बच्चे घरों में केवल मोबाइल या टीवी पर ही अपना समय व्यतीत कर रहे हैं इसलिये हमने अपनी साथियों के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें तीन साल से बारह साल के बच्चों को श्रीकृष्ण भगवान के स्वरूप मे सजाकर फोटो तीस अगस्त तक भेजी गई ।
रमोला ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में दबी प्रतिभा को बाहर निकालने का प्रयास किया गया है और आगे भी ऐसे कार्यक्रम हमारी टीम द्वारा करवाये जायेंगे ।कार्यक्रम का संचालन अंशुल त्यागी, दीपक जाटव व ऋषिराज भट्ट ने संयुक्त रूप से किया ।इससे पूर्व कार्यक्रम में ऋषिकेश के बाल टीवी व बड़े पर्दे के कलाकार प्रभु भट्ट ने मंच पर आकर उद्बोधन कर छोटे छोटे बच्चों को प्रोत्साहित किया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रॉपर्टी डीलर डेवलपर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय गर्ग, विमला रावत, पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा, पार्षद शकुंतला शर्मा, पार्षद राधा रमोला, पार्षद पुष्पा मिश्रा, कृष्णा रमोला, गजेन्द्र विक्रम शाही, कुसुम जोशी, लक्ष्मी नारायण जुगडाण, सनमोहन सिंह रावत, गोकुल रमोला, हरभजन चौहान, कुंवर सिंह गुसाँई, रवीन्द्र राणा, मनोज गुसाँई, रेणू , चन्द्रकान्ता जोशी, बिक्रम भण्डारी, लक्ष्मी उनियाल, जितेन्द्र त्यागी, प्रिंस सक्सेना, नीरज
चौहान, यश अरोड़ा, लक्ष्मी कुलियाल, ममता शाही, आदित्य झा, कार्तिक , अलेख, अर्चित मोदी, आशीष, शिवानी खत्री, स्वामी नौडियाल, मनीषा थापा, मीना रमोला, ममता राणा, वन्दना, राजकुमार मल्होत्रा, हिमांशु जाटव, दिलप्रीत सिंह आदि मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: