तीर्थ नगरी में गणेश चतुर्थी पर्व पर घर-घर विराजे बप्पा,विभिन्न पंडालों में भी हुई मूर्ति स्थापना

तीर्थ नगरी में गणेश चतुर्थी पर्व पर घर-घर विराजे बप्पा,विभिन्न पंडालों में भी हुई मूर्ति स्थापना

ऋषिकेश-देशभर के साथ ऋषिकेश में भी गणेशोत्सव की धूम शुरू हो गई है।शुक्रवार को गणेश चतुर्थी पर्व के साथ दस दिवसीय गणेश महोत्सव की शुरुआत हुई। घर-घर गणपति बप्पा विराजे और उनकी विशेष पूजा-अर्चना की गई। कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए शहर में विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक पूजा पांडाल भी इस वर्ष सजाये गये। वहीं मंदिरों में भी इस पालन मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए ।


देवभूमि ऋषिकेश में गणेशोत्सव के शुभारंभ मौके पर बप्पा के अनेकों भक्तों ने घरों में गजानन की मूर्ति स्थापित की ।शुक्रवार को गणेश चतुर्थी के दिन लोगों ने विघ्नहर्ता की मूर्ति स्थापित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। साथ ही बप्पा से कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने की प्रार्थना की। नगर की हद्वय स्थली त्रिवेणी घाट सहितश्री गणपति सेवा मंडल के तत्वावधान में आज सुबह पूरे विधि विधान से मनिराम मार्ग पर बप्पा की विशेष आरती के साथ विघ्न विनाशक भगवान गणेशजी की मूर्ति स्थापित की गई।इस पावन मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजपाल खरोला,क्षेत्र बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष नितिन गुप्ता,बिशन खन्ना, हर्षित गुप्ता, मोनू ढंग,पी डी अग्रवाल,नवल कपूर,हरीश आनंद,योगेश कालड़ा, प्रिंस मनचंदा, राजेश मनचंदा,मनोज कालड़ा,विवेक तिवारी, आलोक चावला,मनोज शर्मा आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: