श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ से पूर्व पंवार परिवार ने निकाली कलश यात्रा, शिक्षामंत्री ने लिया व्यास पीठाधीश्वर से आर्शीवाद

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ से पूर्व पंवार परिवार ने निकाली कलश यात्रा, शिक्षामंत्री ने लिया व्यास पीठाधीश्वर से आर्शीवाद

ऋषिकेश-शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी पंवार परिवार में आज से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हो गया।आर्दश ग्राम स्थित भरत के आवास से श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व धूमधाम के साथ कलश यात्रा निकाली गई। सिर पर कलश धारण लिए महिलाएं आकर्षण का केंद्र बनी हुई थीं। कलश यात्रा घर की परिक्रमा कर भागवत नगर की हद्वय स्थलों त्रिवेणी घाट पहुंची और पवित्र गंगाजल लेकर वापस कथा स्थल तक पहुंची।


प्रथम दिवस की कथा प्रवचन करते हुए व्यास पीठाधीश्वर भरत किशोर महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के महात्म्य पर प्रकाश डाला। अपने अमृत प्रवचनों में उन्होंने कहा कि श्रीमद् गवत कथा ज्ञान यज्ञ के श्रवण मात्र से ही सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है।इससे पूर्व भागवत आचार्य भरत किशोर महाराज ने विधिविधान से पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा ने शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया। इस दौरान भक्तों के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया। पीले वस्त्रों और चुनरी धारण किए हुए महिलाएं कलश को सिर पर रखकर प्रभु का स्मरण करते हुए भक्ति मय वातावरण में भक्ति संगीत के साथ नृत्य करते कथास्थल तक लाईं।इस पावन मौके पर आयोजक परिवार के भरत सिंह पवार: संजय पवार,महापौर अनिता ममगाई, डा हेतराम ममगाई,भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती,अजय पवार,सुशील पवार,तेज सिंह पंवार, भागेंद्र सिंह पवार,मुकेशपंवार,हितेंद्र पंवार, यशपाल पंवार सहित सैकड़ों की संख्या में धर्म प्रेमी जनता मोजूद रही।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: