संस्कृत विदो् ने शिक्षा मंत्री व स्पीकर का किया सम्मान

संस्कृत विदो् ने शिक्षा मंत्री व स्पीकर का किया सम्मान
ऋषिकेश -उत्तराखंड संस्कृत प्रबन्धकीय विद्यालय शिक्षक संघ द्वारा श्री नेपाली संस्कृत विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य एवं 155 संस्कृत शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने को लेकर संस्कृत मंत्री अरविंद पांडे एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने प्रदेश के संस्कृत विद्यालय, महाविद्यालयों में कार्यरत संस्कृत शिक्षकों को सम्मान जनक मानदेय देने संस्कृत विदो् की अपेक्षाओं को पूरा करने का काम किया है।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में संस्कृत भाषा के उत्थान के लिए उत्तराखंड विधानसभा में हिंदी के साथ-साथ संस्कृत में नाम पट्टिका लिखवाई गई साथ ही विधानसभा में विधिवत संस्कृत उन्नयन समिति का गठन किया गया lइस अवसर पर शिक्षा एवं संस्कृत मंत्री अरविंद पांडे ने कहा है कि प्रदेश सरकार संस्कृत के उत्थान के लिए वचनबद्ध है l उन्होंने कहा है कि संस्कृत शिक्षकों का मानदेय बढ़ाना समय की आवश्यकता थी l उन्होंने संस्कृत के उत्थान व प्रचार-प्रसार के लिए और अधिक कार्य करने की बात कही l
इस अवसर पर निदेशक संस्कृत भाषा डॉ एस पी खाती, उपनिदेशक डॉ वाचस्पति आर्य, सहायक निदेशक संजू प्रसाद ध्यानी, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश पुखाल, डॉ नवीन पंत, दिनेश सती, डॉ जनार्दन, डॉ जितेंद्र भट्ट, हेमंत तिवारी, विनायक भट्ट, विजय जुगलान, अरविंद गुप्ता, विवेक शर्मा, मनोज शर्मा, बॉबी रागड, गौतम राणा, प्रवीन रावत, गजेंद्र नागर, भरत लाल, विनोद भट्ट आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन सुभाष डोभाल ने किया l