रोजगार के नाम पर पैसों के खेल से गुस्साए ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने किया राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

रोजगार के नाम पर पैसों के खेल से गुस्साए ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने किया राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

ऋषिकेश- सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ आम आदमी पार्टी लगातार मुखर होकर प्रदर्शन कर रही है।आउटसोर्सिंग कंपनी के जरिए सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिलने के बाद पार्टी ने उत्तराखंड सरकार के खिलाफ आक्रमक रूख अख्तियार करते हुए गुरूवार की दोपहर संगठन मंत्री दिनेश असवाल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने नेपालीफार्म तिराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया।उमस भरे मौसम के बावजूद सड़कों पर उतरे आप कार्यकर्ताओं ने लगातार भाजपा सरकार के उजागर हो रहे घोटालों को लेकर कबीना मंत्री रेखा आर्य के खिलाप जमकर नारेबाजी की


प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में रोजगार के नाम पर भाजपा के मंत्री पैसों की उगाही का खुला खेल,खेल रहे हैं। सरकार की चयनित आउटसोर्सिंग एजेंसी अभ्यर्थियों से पैसे वसूला करती है और बिना जांच पड़ताल के नौकरी का कॉल लेटर थमा देती है। मजबूर युवाओं से रोजगार के नाम पर तीन-तीन महीने की सैलरी रिश्वत के तौर पर मांगी जा रही है, लेकिन सरकार सोई हुई है।उन्होंने कहा है कि ये मामला कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के विभाग से जुड़ा है इसीलिए उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। प्रदर्शनकारियों में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय पंवार,दिनेश कुलियाल, देवराज नेगी, लालमणि रतूड़ी,सुनील सेमवाल,मंजू शर्मा,राखी ध्यानी,नरेन सिंह,ज्ञान रावत,शुभम रावत,अमन नोटियाल,प्रवीन असवाल,राहुल मालकोटी,मुकुल उनियाल शामिल थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: