आगरा में मिला ऋषिकेश उत्तराखंड के विशाल कक्कड़ को गोल्डन अचीवर्स अवार्ड

आगरा में मिला ऋषिकेश उत्तराखंड के विशाल कक्कड़ को गोल्डन अचीवर्स अवार्ड
ऋषिकेश-मन की उड़ान संस्था द्वारा आयोजित गोल्डन अचीवर्स अवार्ड सेरेमनी 2021 में देश में कला, शिक्षा, विज्ञान, चिकित्सा, रंगमंच, अधिवक्ता, ज्योतिष, व्यापारी, समाजसेवा आदि क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके व्यक्तित्व को आगरा के होटल डबल ट्री बाय हिल्टन में (विधिक एवं न्याय मंत्रालय भारत सरकार )के केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने सम्मानित किया । इसमें ऋषिकेश के रियल स्टेट क्षेत्र में विशाल कक्कड़ को सम्मानित किया गया। इससे पहले विशाल कक्कड़ की जीवन के संघर्ष की कहानी भी दर्शको के बीच दिखाई गयी।
मन की उड़ान संस्था की अध्यक्ष एडवोकेट चंचल गुप्ता ने बताया कि अपने दम पर अपने क्षेत्रो में जिन्होंने देश में अपनी अलग पहचान बनायीं है और समाज के प्रति अच्छा कार्य कर रहे है। ऐसे व्यक्ति को उसके उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान उसे और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। कार्यक्रम का प्रबंधन मनीष अग्रवाल ने किया।