अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा 15 सूत्रीय मांग पत्र

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा 15 सूत्रीय मांग पत्र

ऋषिकेश -बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर बुधवार को अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश इकाई के अध्यक्ष कुलदीप मचल के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से मिला ।प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष को उत्तराखंड में कार्यरत सफाई से जुड़े तमाम लोगों के समस्या के निस्तारण से संबंधित 15 सूत्रीय मांग पत्र प्रस्तुत किया । इस अवसर पर कुलदीप मचल ने कहा है कि उत्तराखंड में कार्यरत निवासरत स्वच्छकरो, कूड़ा बीनने वाले, ग्रह सेवक एवं उनके आश्रितों की अनेक समस्या है जिसमें मुख्य रूप से इन तमाम स्वच्छता कर्मियों को ठेकेदारी प्रथा के आधार पर काम करवाया जाता है, ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर संविदा के आधार पर कार्य करवाया जाए । उन्होंने कहा है कि नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायतों समेत समस्त सरकारी विभागों एवं सरकारी सहायता प्राप्त विभागों में कार्यरत समस्त सफाई कर्मी सफाई सुपरवाइजरो के मृतक आश्रितों को जिन सरकारी आवासों पर रह रहे हैं उन्हें मालिकाना हक दिया जाए । उन्होंने कहा है कि जो कार्मिक विभिन्न विभागों में स्वच्छता कर्मी के रूप में कार्य कर रहे हैं उन्हें तत्काल नियमित किया जाए साथ ही मृत्यु होने पर 10 लाख रुपए का सरकार द्वारा बीमा करवाया जाए ।



इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा है कि स्वच्छता कर्मी समाज का महत्वपूर्ण अंग है जिनके बिना समाज अधूरा है साथ ही स्वच्छता कर्मिको के अभाव में शहर अथवा गांव को स्वच्छ नहीं रख सकते हैं । श्री अग्रवाल ने कहा है कि स्वच्छता से जुड़े हुए सभी कार्मिकों की न्यायोचित मांगो को गंभीरता पूर्वक संबंधित मंत्री एवं मुख्यमंत्री को अवगत कराकर समाधान कराएंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष कुलदीप मचल, अनिल सौदाई, आशीष कुमार, महेश कुमार, गौरी देवी, धर्मेंद्र भंडारी, अक्षय कुमार आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: