घायल बच्चों का हाल जानने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल

घायल बच्चों का हाल जानने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल

चिकित्सकों को बेहतरीन उपचार हेतु किया निर्देशित
ऋषिकेश।

ऋषिकेश-दोगी पट्टी में बीते दिन दुर्घटना का शिकार हुए स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य का हाल जानने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ऋषिकेश व एम्स अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने सभी बच्चों के स्वास्थ्य का हाल जाना व चिकित्सकों को बेहतरीन उपचार करने हेतु निर्देशित किया।



गौरतलब है कि बीते दिन गूलर पावकी देवी मार्ग में बांस काटल के पास स्कूली बच्चों से भरा एक छोटा हाथी सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गया था। इसमें सवार घायलों को तत्काल ऋषिकेश व एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल बच्चों के स्वास्थ्य का हाल जानने पहुंचे। मौके पर उपस्थित चिकित्सकों को उन्होंने बच्चों के बेहतरीन इलाज हेतु निर्देशित किया।मौके पर मंडी अध्यक्ष विनोद कुकरेती, मिंटू चौहान, गजेंद्र राणा आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: