हरिद्वार रोड पर 100 वर्ष पुराने पीपल के पेड़ को काटे जाने के विरोध में पूर्व बैंक अधिकारी ने गले में रस्सी डाल किया वोल्टेज ड्रामा

हरिद्वार रोड पर 100 वर्ष पुराने पीपल के पेड़ को काटे जाने के विरोध में पूर्व बैंक अधिकारी ने गले में रस्सी डाल किया वोल्टेज ड्रामा

ऋषिकेश-विकास के नाम पर पेड़ों पर आरियां चलाये जाने के विरोध में एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी ने जान देने की धमकी देकर शहर में हलचल मचा दी। सौ वर्ष पुराने पेड़ के स्थानांतरण की मांग को लेकर करीब 5 घंटे तक बैंंक का पूर्व बैंक अधिकारी गले में रस्सी बांधकर मौके पर डटा रहा।


मामला हरिद्वार रोड़ पर पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा के ठीक सामने का हैं जहां सुबह आवास विकास निवासी हेमंत गुप्ता ने पीपल पर पेड़ काटने की कारवाई होती देख मौके पर मोजूद रस्सी को अपने गले से बांध लिया।आचानक हुई घटना से पेड़ काटने आये ठेकेदार के कर्मचारी सकते में आ गये ।इस दौरान लोगों की भीड़ भी मौके पर एकत्र हो गई।घटों की मशक्कत के बाद एन एच के अधिकारी प्रवीण सक्सेना के तीन दिनों तक पेड़ की सिर्फ लोपिंग किए जाने के आश्वासन पर किसी तरह मामला शांत हुआ।तीर्थ नगरी ऋषिकेश में हरिद्वार रोड़ पर कोयल घाटी से चंद्रभागा पुल तक फोर लेन बनाने के लिए काटे जा रहे पेड़ों के विरोध में पंजाब नेशनल बैंक के रिटायर्ड अधिकारी हेंमत गुप्ता ने आज गले में रस्सी बांध लेने से वन विभाग,एन एच एवं पुलिस प्रशासन को सकते मे डाल दिया। घंटों तक हरिद्वार रोड़ पर हाई वोल्टेज ड्डामा चला।इस दौरान हरिद्वार मार्ग स्थित एक दुकानदार द्वारा पूर्व बैंक अधिकारी की मोबाइल द्वारा फोटो लिए जाने पर गुस्साए पूर्व बैंक अधिकारी ने उसका फोन भी जमीन पर पटक दिया।दोपहर करीब दो बजे एन के ए ई प्रवीण सक्सैना द्वारा पुलिसकर्मियों की मोजूदगी में तीन तक पेड़ की लोपिंग किए जाने पर मामला शांत हुआ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: