वेश व बस्ता प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह के साथ किया प्रतिभाग

वेश व बस्ता प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह के साथ किया प्रतिभाग

ऋषिकेश-सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश में वेश व बस्ता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता मेंं बच्चों ने बेहद उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।


सोमवार को आवास विकास स्थित विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में विद्यालय स्तर पर वेश व बस्ता प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे के नेतृत्व में आयोजित हुई प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका वरिष्ठ आचार्य कर्णपाल बिष्ट ,नरेन्द्र खुराना व आचार्या रजनी गर्ग ने निभाई।
वेश प्रतियोगिता में प्रथम हरिश्चंद्र बिजलवान व आशना सकलानी , दितीय वैभव व दिव्या थपलियाल, तृतीय दीपचंद्र ,श्रद्धा शर्मा रही। बस्ता प्रतियोगिता में प्रथम हिमानी,द्वितीय अभिषेक राणा,प्रकाश चन्द्र व तृतीय आलोक नेगी व वैष्णवी थपलियाल रहे।सभी विजेताओं को प्रधानाचार्य ने शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर सतीश चौहान, नन्द किशोर भट्ट, दीप्ती ,अंजली ,गौरव आदि मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: