भाजपा के स्वास्थ्य स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

भाजपा के स्वास्थ्य स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

ऋषिकेश- ऋषिकेश मंडल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत बूथ स्तर के स्वास्थ्य स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण रेलवे रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में संपन्न हुआ ।


कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मंडल के प्रभारी संपूर्ण रावत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा हम सबको आने वाले 2022 के चुनाव के लिए अपने मनोबल को ऊंचा करते हुए तैयार रहना है ।हमारी सरकार के द्वारा प्रदेश हित के लिए अनेकों कार्य किए गए जिसका लाभ निश्चित रूप से हमें चुनाव में मिलेगा ।प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ अजय चमोली एवं योग प्रशिक्षक योगाचार्य महेश भट्ट ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए हमें अपने जीवन शैली में परिवर्तन लाने के लिए योग एवं व्यायाम और खानपान पर विशेष ध्यान देना होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया । मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ,नमामि गंगे के प्रदेश संयोजक कपिल गुप्ता एवं पूर्णकालिक कार्यकर्ता मोहित राष्ट्रवादी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया जिसमें उन्होंने बताया कोरोना के दौरान चाहे पहली लहर हो या दूसरी लहर हमारी पार्टी के द्वारा समाज के हर वर्ग को राहत पहुंचने का कार्य किया गया।कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष राकेश चंद ,ऋषि राजपूत, अनीता तिवारी ,जयंत किशोर शर्मा, विनोद भट्ट, सरला अग्रवाल, उषा जोशी, सीमा रानी, माधवी गुप्ता ,भावना किशोर ,दर्शनी देवी ,सचिन अग्रवाल, चंदू यादव ,सुजीत यादव ,जगदीश प्रसाद जोशी ,संजीव सिलस्वाल, अविनाश अग्रवाल, सौरभ गर्ग ,अशर्फी राणावत, पार्षद रीना शर्मा ,हरिशंकर प्रजापति, राहुल दिवाकर ,नितिन सक्सेना ,प्रदीप कोहली, संजीव पाल ,राजू नरसिम्हा ,ऋषि कांत गुप्ता ,आदेश गोयल,अंकित चौहान ,सागर शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दिनेश सती एवं संचालन महामंत्री सुमित पवार ने किया।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: