जीवन बहुमूल्य, टीकाकरण बेहद जरूरी-अनिता ममगाई

जीवन बहुमूल्य, टीकाकरण बेहद जरूरी-अनिता ममगाई
ऋषिकेश-वार्ड संख्या 37 के मंसादेवी क्षेत्र में आज कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। कैंप में अठारह वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग के लोगों ने कोरोना बचाव के लिए टीका लगवाया। नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने टीकाकरण शिविर का शुभारंभ किया।
रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में अठारह वर्ष से ऊपर आयू वर्ग के सैकड़ों लोगों ने उत्साह के साथ वैक्सीन लगवाई।कैम्प का शुभारंभ करने पहुंची महापौर ने शिविर के निरीक्षण के उपरांत विधिवत रूप से कैम्प का शुभारंभ कराया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए हम सब को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए। अब हमें किसी भी सूरत में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। हमें सिर्फ खुद का ही नहीं, बल्कि अपने परिवार की भी सुरक्षा का ख्याल रखना है। इसलिए सभी लोगों को कोरोना बचाव का टीका जरूर लगवाना चाहिए। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने मौके पर पहुंचे तमाम लोगों का उत्साह वर्धन भी किया।इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद विजेन्द्र मोघा,विजय जुगलान,अंकित भट्ट, नितेश नेगी,मनीष थपलियाल,संजय जुगलान, केशव रतूड़घ आदि मोजूद रहे।