शिक्षक दिवस पर देश के महान सपूत डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया याद

शिक्षक दिवस पर देश के महान सपूत डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया याद

ऋषिकेश-श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के महान सपूत द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।इसअवसर पर उनके पार्श्व चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया ।



इस अवसर पर श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक ऐसे महान विभूति थे जो एक शिक्षक से राष्ट्रपति पद पर सुशोभित हुए । उन्होंने जीवन में अपने कर्तव्य परायणता, सिद्धांतों की पवित्रता ,कार्य के प्रति निष्ठा की मिसाल कायम की।इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री यमुना प्रसाद त्रिपाठी, शिव प्रसाद बहुगुणा ,लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, कार्यक्रम अधिकारी जय कृत सिंह राव,त नवीन मेंदोला , संजीव कुमार ,धनंजय सिंह रांगड़ ,सुनील दत्त थपलियाल, विकास नेगी, रमेश बुटोला, आदि ने भी डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला।इससेपूर्व विद्यालय परिसर में एनसीसी के कैडेट्स एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: