नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं हरिपुर कला ग्रामवासी!

नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं हरिपुर कला ग्रामवासी!

ऋषिकेश- ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के दावों की कलई लगातार खुलती जा रही है।
हरिपुर कंला ग्राम सभा में कीचड़ से सनी सड़कों से होकर गुजरना जहां क्षेत्र वासियों के लिए चुनौती बना हुआ है वहीं दूसरी ओर स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी राजकीय इंटर कॉलेज से लेकर प्रेम विहार चौक तक की सड़क की सीवरेज लाइन ओवरफ्लो होने के कारण सीवर का गंदा पानी लोगों के घरों के अंदर घुस रहा है ।आये दिन इसकी वजह से दुघर्टनाएं घटित हो रही हैं।रात्रि के समय तो इस मार्ग से गुजरना खतरे से खाली नही रहा है। स्थानीय निवासी शुभम कुकरेती, अरविंद भंडारी, योगेंद्र भंडारी ने बताया कि बरसात का गंदा पानी उनके घर के अगल बगल में घुस गया था एवं दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गयी थी ।मौके पर पहुंचकर तीनो लोगो ने सीविर का ढक्कन उठाकर पानी के ओवरफ्लो को कम करने में अपनी भूमिका निभाई।


स्थानीय निवासी एवं आम आदमी पार्टी के नेता राजे सिंह नेगी ने बताया कि यह समस्या बिगत कई वर्षों से बनी हुई है। सीवर ओवरफ्लो होने के कारण बरसात का पानी लगातार सड़क पर बहता रहता है जिसका आज तक कोई स्थानी समाधान नहीं हो पाया है ।इसके चलते स्कूली बच्चो,बीमार लोगो को तो रोजाना खासी परेशानी झेलनी पड़ ही रही है साथ ही गंदे पानी के कारण संक्रमण फैलने की भी आशंका बनी हुई है। उन्होंने स्थानीय विधायक पर हरिपुर कला क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय विधायक चुनाव के बाद से केवल स्वागत समारोह एवं सहायता के चेक बांटने तो हरिपुर आते हैं लेकिन यहां की जो मूल समस्या है उनका आज तक कोई समाधान नहीं हुआ।मोतीचूर फ्लाईओवर से ग्राम सभा की कनेक्टिविटी की समस्या हो या फिर बरसात के मौसम में सड़कों का निर्माण या फिर एक मात्र राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति का मामला हो उनकी असफलता को दर्शाता है ।नेगी ने कहा की जल्द ही अगर विभाग द्वारा सी्र लाइन की समस्या का समाधम नही किया तो मजबूरन उनको धरना प्रदर्शन हेतु बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान अजय रावत, दिनेश कुमार,विक्रांत भारद्वाज, सतीश बड़थ्वाल,अजय पटेल सत्य प्रकाश कंडवाल, किशोरी लाल,भगत सिंह धमान्धा उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: