महापौर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य मंत्री बने मनोहर कांत ध्यानी का किया अभिनंदन

महापौर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य मंत्री बने मनोहर कांत ध्यानी का किया अभिनंदन

ध्यानी जी के लंबे राजनैतिक अनुभवों का भाजपा सरकार को मिलेगा लाभ-अनिता ममगाई

ऋषिकेश- पूर्व राज्य सभा सांसद व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी को राज्य मंत्री का दर्जा दिए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है।


महापौर अनिता ममगाई के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता शुक्रवार को गंगा नगर स्थित आवास पर पहुंचे जहां पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया।महापौर अनिता ममगाई ने बताया कि ध्यानी जी हम सबके मार्ग दर्शक रहे हैं।उनके लंबे राजनैतिक अनुभवों का निश्चित उत्तराखंड सरकार को लाभ मिलेगा ।महापौर ने कहा कि वह उत्तराखंड में देवस्थानम बोर्ड को लेकर पिछले काफी समय से चल रहे विवाद के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में कामयाब रहेंगे।महापौर ने उन्हें राज्य मंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने पर मुख्यमंत्री का भी आभार जताया। इस दौरान राज्य मंत्री बने मनोहर कांत ध्यानी तमाम कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद देकर उनसे मिशन 2022 के लिए जुट जाने का आह्वान किया। अभिनंदन करने वालों में विनोद शर्मा,विजय बडोनी,प्रमोद शर्मा,कमलेश जैन,अनिता रैना,प्रमोद शर्मा,राजपाल ठाकुर,अनिल ध्यानी,राजेश गौतम,प्रकान्त कुमार, राजीव कालरा, प्रवीण,विनय आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: