ऋषिकेश विधानसभा सीट पर भाजपा के भीतर शुरू हुई टिकट की जंग, डार्क होर्स के रूप में उभरे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल!

ऋषिकेश विधानसभा सीट पर भाजपा के भीतर शुरू हुई टिकट की जंग, डार्क होर्स के रूप में उभरे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल!

ऋषिकेश-मिशन 2022 में टिकट के लिए ऋषिकेश विधानसभा सीट पर घमासान तेज हो गया है।यहां जीत की हैट्रिक लगा चुके विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल फिलहाल चुनावी रेस में आगे बने हुए हैं लेकिन वह चुनावी महासंग्राम के अंतिम चरण तक सिम्बल की दोड़ में आगे बने रहेंगे इसपर मोजूदा परिस्थितियों को देखते हुए गहरा संस्पेंस बना हुआ है।


गढ़वाल के मुख्य द्वार की इस प्रतिष्ठित विधानसभा सीट पर अन्य दावेदारों की बात करें तो वर्तमान विधायक प्रेम चन्द अग्रवाल के बाद पिछले कुछ अर्से में अपनी जबरदस्त सक्रियता और मजबूत राजनैतिक पकड़ के चलते नगर निगम मेयर अनिता ममगाई सबसी तगड़ी दावेदार के रूप में उभर कर सामने आई हैं।इसके अलावा पूर्व राज्य मंत्री भगत राम कोठारी,कृष्ण कुमार सिंघल, संदीप गुप्ता, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान भी संगठन के भीतर चल रहे शह और मात के खेल में अपनी जमीन बनाने में जुटे हुए हैं।इन सबके बीच डार्क होर्स के रूप में नरेन्द्र नगर के विधायक कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का नाम भी यहां अप्रत्याशित रूप से उभर कर सामने आया है।पार्टी हाईकमान को भी उनकी लोकप्रियता का इल्म है ।सूत्रों की मानें तो ऋषिकेश विधानसभा सीट के दंगल में उन्हें उतारे जाने पर भी गंभीर मंथन पार्टी के भीतर शुरू हो चुका है।कैबिनेट मंत्री उनियाल का शुमार उत्तराखंड के कद्दावर मंत्रियों में होता है यदि उनकी दावेदारी यहां सामने आई तो इस सीट पर दावेदारी की जंग और तेज हो जाएगी। भाजपा के चुनावी गणित की बात करें तो ऋषिकेश विस इस सीट पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल का विकल्प अभी तक पार्टी खोज नहीं पाई है, लेकिन जमीनी सच्चाई यह भी है कि देश में कमजोर पड़ रही मोदी लहर के बीच इस बार कई नए समीकरण भी बन रहे हैं।जिसको देखते हुए पार्टी ने रणनीति पर बारिकी से विचार शुरू कर दिया है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: