एम्स हॉस्पिटल के समीप अवैध खोखों को हटाए जाने की मांग को लेकर तहसील में गरजे कांग्रेसी!

एम्स हॉस्पिटल के समीप अवैध खोखों को हटाए जाने की मांग को लेकर तहसील में गरजे कांग्रेसी!
ऋषिकेश-एम्स हास्पिटल के सामने अवैध खोखों एवं अतिक्रमण को लेकर कांग्रेस ने नजरें तरेड़ ली हैं।एक वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ बुधवार की दैर शामं खोखा स्वामियों द्वारा की गई बदसलूकी के विरुद्ध तहसील में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।अवैध अतिक्रमणकारियों पर कारवाई के साथ एम्स हास्पिटल के सामने सड़क पर लगे खोखों को हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रही कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि एम्स हास्पिटल के समीप पिछले काफी अर्से से अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है जिसकी वजह से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है। जनहित में जल्द से जल्द इस सड़क को अतिक्रमण कार्यों से मुक्त कराने की मांग जिलाधिकारी से की गई है।प्रदर्शनकारियों में पार्षद राकेश सिंह मियां, जगत सिंह नेगी,देवेन्द्र प्रजापति,पूर्व सभासद सोनू पाण्डेय,अभिषेक शर्मा,वीरेंद्र सजवाण, एंकात गोयल,राजेश गोयल,सरोज देवराणी,जयपाल सिंह,शुभम आदि शामिल थे।