आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का मुआयना करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल

आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का मुआयना करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल

जिलाधिकारी को शीघ्र सुरक्षात्मक कार्य करने के दिए निर्देश

ऋषिकेश-कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने धमांदस्यु पट्टी के आपदाग्रस्त क्षेत्रों बवानी, कठ्या, बडल और धौड्याकला का मुआयना किया। उन्होंने जिलाधिकारी टिहरी को यहां सुरक्षा हेतु कार्य करने के लिए निर्देशित किया।



कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि उक्त जगह में बीते 28 अगस्त को आई आपदा से अधिक नुकसान हुआ है। पूरी तरह से मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो चुके काश्तकारों के अधिकांश खेत बह चुके हैं। बताया कि नदी ने यहां अपना रास्ता बदल दिया है इससे यहां लगातार खतरा बना हुआ है। उन्होंने जिलाधिकारी को सुरक्षात्मक कार्य करने के लिए निर्देशित किया। मौके पर ब्लाक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, मनीष डिमरी, प्रधान वंदना, उमेश भंडारी, हुकुम भंडारी, राम भरत, राकेश पांडे, रमेश पुंडीर, प्रशासन एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: